उत्तराखंड में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ध्वजारोहण के बाद तिरंगा रैली निकाली जाएगी: धन सिंह रावत

देहरादूनः गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी जिला एवं विकासखंड स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक एवं विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।

तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश भर के जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों में ध्वजारोहण के बाद तिरंगा रैली निकाली जाएगी, जिसमें आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल होंगे।

Back to top button