कांप उठेगा कलेजा, थरथरा जाएगा तनमन, लड़के ने कर डाला जानलेवा स्टंट

ऊंचाई डर बहुत लोगों को होता है. बल्कि कहा जाए कि ज्यादातर लोगों को होता है, तो गलत नहीं होगा. बहुत से लोगों को ऊंचाई से नीचे देखने तक से डर लगता है. ऐसे में ऊंचे टावर, लाइट हाउस, मीनारें आदि पर चढ़ना एक उपलब्धि मानना गलत नहीं होगा. यही वजह है कि बुर्ज खलीफा जैसी इमारतों के शीर्ष तक पहुंचना खबरों की सुर्खियां बन जाता है. इस तरह की इमारतों पर शीर्ष पर चढ़ कर तस्वीरें खिंचवाना भी एक खतरनाक स्टंट होता है और कुछ लोगों का यह अनूठा शौक भी होता है. एक लड़के का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो में लड़का अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत के भी ऊपर लगे एंटीना की शीर्ष पर खड़े होता दिख रहा है जहां से देखना भी ऊंचाई ना देख पाने के लिए मुश्किल होगा. यह 1435 फुट की ऊंचाई पर किया गया स्टंट करना अपने आप में रिकॉर्ड होता है और हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
वीडियो में लड़का हेलीकॉप्टर (जो कि वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है) से जुड़ी रस्सी को पकड़े इमारत के एंटीना पर खड़ा है, कैप्शन में उसने खुद बताया कि वह कहां खड़ा है. जैसे ही वह खड़े हो पाने की सबसे ऊंची जगह पर पहुंचता है, हेलीकॉप्टर उसके बगल से ठीक उसके ऊपर आ जाता है जो नजारे को रोंगटे खड़े कर देने वला बना देता है.
हैलिकॉप्टर का कैमरा जब ऊंचाई से नीचे की ओर लड़के को देखता है, तो आसपास की इमारतों के केवल चौकोर सिरे दिखाई देते हैं. जबकि लड़का केवल उस मोटी रस्सी को पकड़े रहता है जो हेलिकॉप्टर से आ रही होती है. यह वीडियो livejn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 करोड़ 11 लाख लोग देख चुके हैं.