24 घंटे में दूसरी बार लगे भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके लगे। जिससे क्षेत्र के निवासियों में हलचल मच गई। पहली बार बुधवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए, और फिर गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दोबारा हल्के झटके महसूस हुए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, दोनों भूकंपों का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था। गुरुवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई, जबकि बुधवार को सोनीपत में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
दो दिन, दो भूकंप: क्या हुआ?
पहला भूकंप (बुधवार): दोपहर में आए 3.5 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की हलचल महसूस की गई।
दूसरा भूकंप (गुरुवार): सुबह 2.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका प्रभाव अपेक्षाकृत हल्का था।
झटकों से दहशत, लेकिन कोई नुकसान नहीं
हालांकि, दोनों ही भूकंप हल्की तीव्रता के थे और इनसे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन लगातार दो दिनों तक झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया है।
क्यों आते हैं भूकंप के झटके ?
भूकंप की घटनाएं पृथ्वी के भीतर प्लेटों की हलचल के कारण होती हैं। हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र सिस्मिक जोन IV में आता है, जो इसे भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील बनाता है।