पेड़ से लटका था सांप, मछली ने पानी से बाहर आकर झपटा, फिर जो हुआ

प्रकृति ने हर जीव को खास ताकत दी है. इन ताकतों की वजह से हर जीव एक दूसरे पर भारी पड़ जाता है. एक के लिए जो शिकारी है, दूसरे के लिए शिकार भी बन जाता है. यही प्रकृति का नियम है कि जो सबसे तेज, चालाक और ताकतवर होता है, जीत उसी की होती है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे आप ऊपर कही गई बातों को आसानी से समझ सकते हैं. इस वीडियो में एक सांप और मछली के बीच की लड़ाई दिखाई गई है. एक मछली, सांप (Fish attack snake viral video) को अपना भोजन बनाने की फिराक में पानी के बाहर झपट्टा मारती है, पर फिर जो होता है, वो देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे, क्योंकि ये नजारा बेहद हैरान करने वाला है.

ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मछली, सांप (Fish snake fight video) का शिकार करती नजर आ रही है. आमतौर पर सांप, मछलियों का शिकार करते हैं, पर इस वीडियो में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में एक तालाब नजर आ रहा है. उसके ऊपर एक लकड़ी की डंडी पानी की ओर लटकी है.

मछली ने सांप को झपटा
डंडी पर एक पतला सा सांप लिपटा हुआ है. उस सांप को मछली अपना भोजन समझ लेती है. फिर वो पानी के के अंदर से बाहर निकलती है और सांप को झपट लेती है. वो उसे पकड़ लेती है. पर सांप भी उस मछली को जकड़ लेता है, उसे छोड़ता नहीं. सांप लकड़ी से लिपटा हुआ है, इस वजह से मछली उसे खींचकर पानी में नहीं ले जा पा रही है. उसी वक्त एक दूसरी मछली पानी से निकलती है और पहली वाली को नीचे खींच लेती है. इसे देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो उसे बचाने आई है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दूसरी मछली, पहली मछली को अपना शिकार समझकर हमला कर रही है. वहीं एक ने कहा कि पहली मछली लकी थी जो उसे खींच लिया नहीं तो वो मर जाती.

Back to top button