टॉयलेट सीट से भी गंदी है आपके घर की ये चीज़, हर वक्त रहती है बच्चों के हाथ में
हम सभी की कोशिश रहती है कि हम अपने घर में साफ-सफाई रखें. घर साफ रखने से आपका रहन-सहन अच्छा दिखता है और बीमारियों से भी बचाव बना रहता है. बावजूद इसके कई बार हम उन चीज़ों की सफाई करना भूल जाते हैं, जो कीटाणुओं का घर बनी रहती हैं और हमें पता भी नहीं होता.
हम टॉयलेट सीट और वहां मौजूद चीज़ों पर जर्म्स और बैक्टीरिया होने की कल्पना कर सकते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ चीज़ें हमारे घर में ऐसी भी होती हैं, जो इससे भी ज्यादा गंदी होती हैं और हम उन्हें हर वक्त हाथ में लिए रहते हैं. एक नई रिसर्च ने ऐसी ही एक कॉमन चीज़ के बारे में बताया है, जो हम सभी के घर में होती है.
टॉयलेट सीट से भी गंदा है आपका रिमोट
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टडी बताती है कि हमारे घर का रिमोट टॉयलेट सीट से भी 15 गुना ज्यादा गंदा होता है. यहां पर टॉयलेट से ज्यादा जर्म्स पाए जाते हैं क्योंकि इसके बटन को दिन में कम से कम 150 बार छुआ जाता है. चर्चिल होम इंश्योरेंस से जुड़ी सराह खान ने बताया कि अध्ययन में पता चला है कि सर्वे में शामिल किए गए चौथाई लोगों ने माना कि उन्होंने अपना टीवी रिमोट कभी साफ ही नहीं किया. ऐसे में ये तय किया गया है कि बिस्तर, किचन काउंटर लैपटॉप, लाइट की स्विच और टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदगी हमारे घर के टीवी रिमोट पर होती है, जो अक्सर बच्चों के हाथ में रहता है.
कम गंदा नहीं है आपका स्मार्टफोन
इतना ही नहीं स्टडी में ये भी बताया गया है कि हमारे हाथ में हर वक्त रहने वाला स्मार्टफोन भी कम गंदा नहीं होता. इसमें भी टॉयलेट सीट से दस गुना ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इसकी वजह ये है कि हम फोन को हर वक्त अपने साथ रखते हैं. इतना ही नहीं हम जिस तकिया पर सोते हैं, उसका कवर भी बहुत गंदा होता है क्योंकि हमारे सिर और बालों की गंदगी और स्कैल्प पर मौजूद कीटाणु पिलोकेस के संपर्क में आते हैं. यही वजह है कि इसे समय से बदलते रहना ज़रूरी है.