अटारी-वाघा बॉर्डर पर बदला रिट्रीट समारोह का समय

भारत-पाकिस्तान को विभाजित करने वाली अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर हजारों लोग प्रतिदिन रिट्रीट समारोह देखने पहुंचते हैं। इस रिट्रीट सेरेमनी को लेकर एक अहम खबर मिली है। दरअसल, बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीएसएफ ने अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अब रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। बी.एस.एफ. के अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण रिट्रीट सेरेमनी का समय बदलकर शाम 6.30 बजे कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहले रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम 6 बजे  था। जवानों ने पर्यटकों को सूचित किया है कि वे सेरेमनी देखने के लिए निर्धारित समय से पहले अटारी सीमा पर पहुंचे। 

Back to top button