एक जुलाई से बदलेगा कई ट्रेनों का समय, पैसेंजर से आगे से हटेगा जीरो

रेल मुख्यालय एक जुलाई से नया टाइम टेबल लागू कर सकता है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुरादाबाद से गुजरने वाली 20 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव होने की संभावना है। साथ ही दोहरादून-आनंदविहार व देहरादून-लखनऊ वंदे भारत की यात्रा का समय भी घट सकता है।
इसके साथ ही एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो भी हट जाएगा। कोरोना काल के बाद बहाल किए जाने पर पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में जीरो लगाकर स्पेशल का टैग देकर चलाया जा रहा था। इससे किराया भी बढ़ गया था।
फरवरी में रेलवे ने पुराना किराया बहाल किया। अब जुलाई में नंबर से जीरो हटने के साथ स्पेशल का टैग भी समाप्त हो जाएगा। टाइम टेबल व नंबर परिवर्तन के लिए मंडल स्तर पर भी तेजी से फीडिंग चल रही है।
देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेनों के समय में भी थोड़ा परिवर्तन हो सकता है। मंडल में नए ठहराव शुरू होने की संभावना बहुत कम है। इसका कारण मार्च में ही कुछ नए ठहराव शुरू किए गए थे। ज्ञात हो कि पहले रेलवे अपनी नई समय सारिणी अक्तूबर में जारी करता था।
पिछले चार साल में कई वंदे भारत ट्रेनें चली हैं। मुरादाबाद मंडल में कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन भी चलाई गई। फ्रंट कॉरिडोर पर भी काम हुआ है। ऐसे में कुछ मालगाड़ियां डीएफसीसी वाली लाइन पर शिफ्ट हो गई हैं। इसलिए ट्रेनों के समय में बदलाव की गुंजाइश है।
बिजनौर-धामपुर स्टेशन सबसे पहले हो जाएंगे विकसित
मंडल के बिजनौर व धामपुर रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत के तहत विकास कार्य अंतिम चरण में है। मंडल के 19 स्टेशनों में से सबसे पहले इन दो स्टेशनों का काम पूरा हो जाएगा। 100 दिन के अंदर इनका उद्घाटन हो सकता है।
चंदौसी, रामपुर, नजीबाबाद, नगीना, शाहजहांपुर, कोटद्वार, बुलंदशहर आदि स्टेशनों पर भी अमृत भारत के तहत विकास कार्य चल रहा है। इनके बाद मुरादाबाद, बरेली, देहरादून स्टेशनों पर बड़े विकास कार्य होंगे।
इस बार टाइम टेबल जल्दी जारी हो सकता है। मुख्यालय के निर्देशों पर काम चल रहा है। पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया फरवरी में बहाल हो चुका है। अब नंबर से जीरो भी हटा दिया जाएगा। – आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम