इंदौर में तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत..

मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 8 दिन से घूम रहे तेंदुए को लेकर वन विभाग के हाथ अभी तक खाली हैं, वन विभाग के द्वारा लगातार सर्चिंग करने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ इलाके में लोगों को अलग – अलग स्थानों पर दिखाई दे रहा है, वन विभाग की सर्चिंग के साथ ही तेन्दुए के द्वारा एक गाय के बछड़े पर हमले की बात भी सामने आयी है।

दरअसल, इंदौर के नैनोद इलाके में तेंदुए के मूवमेन्ट की जानकारी सामने आयी थी, जिसे लेकर वन विभाग ने अपनी सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की थी, तेंदुए को लेकर वन विभाग के द्वारा पहले इन्फ़ोसिस कैंपस में सर्चिंग की जा रही थी, लेकिन इसके बाद तेन्दुए का मूवमेंट नैनोद इलाके में नज़र आया है।

हालांकि इतने दिन बीत जाने के बावजूद तेन्दुए को लेकर वन विभाग अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाया है, जिसके बाद अब ड्रोन और नाईट विजन कैमरे की संख्या बढ़ाई जा रही है, हालांकि नैनोद इलाके में तेन्दुए की मूवमेंट के चलते लोगो में डर का माहौल है और लोग अब अपने घर से अकेले निकलने में डर रहे हैं।

Back to top button