श्रीनगर और भद्रवाह में तापमान शून्य से नीचे

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी जारी है, श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे और भद्रवाह में बर्फबारी ने क्षेत्र को एक सर्दी के वंडरलैंड में बदल दिया है।

जम्मू-कश्मीर में ठंड की लहर जारी है और तापमान लगातार शून्य डिग्री से नीचे बना हुआ है। इस कड़ाके की ठंड के कारण शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो गई है और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

भद्रवाह में बर्फबारी से सर्दी का असर और बढ़ा
वहीं, जम्मू के भद्रवाह क्षेत्र में बर्फबारी ने इसे एक सर्दी के मौसम का खूबसूरत दृश्य बना दिया है। क्षेत्र के झरने जम गए हैं और वहां बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। तापमान लगातार शून्य डिग्री से नीचे बना हुआ है, जिससे भद्रवाह में सर्दी का प्रकोप और भी बढ़ गया है। यह क्षेत्र अब एक सर्दी के वंडरलैंड की तरह नजर आ रहा है।

Back to top button