सांइस पढ़ाने के लिए टीचर ने कर दी सारी हदें पार! शिक्षिका बनी चलती-फिरती किताब, अनोखे अंदाज में बच्चों को सिखाया पाठ

आज के समय में बच्चों को पढ़ाना किसी चुनौती से कम नहीं है. किताबों से ध्यान हटाकर उन्हें पढ़ाई में दिलचस्पी दिलाना एक बड़ा काम है. खासकर जब बच्चों की दुनिया मोबाइल, वीडियो गेम और सोशल मीडिया तक सिमट गई हो. लेकिन क्या होगा अगर एक टीचर पढ़ाने के नाम पर सारी हदें पार कर दे. कुछ ऐसा किया स्पेन की एक टीचर वेरोनिका ड्यूक ने. छात्रों को पढ़ाने के लिए वेरोनिका ने न सिर्फ उनके स्कूल में, बल्कि पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने विज्ञान को दिलचस्प बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया और खुद एक चलती-फिरती किताब बन गईं! जिसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

वेरोनिका ड्यूक एक साधारण शिक्षिका नहीं हैं. वह हमेशा नए और मजेदार तरीकों से पढ़ाने की कोशिश करती हैं. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके तीसरी कक्षा के छात्र विज्ञान में शरीर रचना (human anatomy) को समझने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने एक अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कर के एक ऐसा बॉडीसूट मंगाया, जिसमें मानव शरीर के अंदरूनी अंगों की तस्वीरें बनी हुई थीं. ये बिल्कुल असली लग रहा था! बस फिर क्या था, वो इसे पहनकर क्लास में आ गईं.

जैसे ही वेरोनिका अपनी कक्षा में पहुंचीं, बच्चे हैरान रह गए. वे सोच ही नहीं पा रहे थे कि उनकी टीचर अचानक शरीर रचना की किताब कैसे बन गईं! उनके पहनावे में शरीर के अंदरूनी अंग जैसे फेफड़े, दिल, पेट, आंतें आदि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे. दरअसल, उन्होंने इस बॉडीसूट के जरिए बच्चों को यह समझाने की कोशिश की कि मानव शरीर के अंदरूनी अंग किस तरह के होते हैं और उनका क्या काम होता है. उनके इस अनोखे अंदाज ने बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई में रुचि दिलाई, बल्कि उन्होंने जो सीखा, उसे भूलना भी नामुमकिन हो गया. वेरोनिका के इस अनोखे अंदाज की तस्वीरें और वीडियो उनके पति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखते ही देखते यह वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया. उनका यह ट्वीट 70,000 से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.

लोगों ने वेरोनिका की इस पहल की जमकर तारीफ की. कई शिक्षकों ने कहा कि ऐसे अनोखे तरीके ही बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘काश, मेरे स्कूल में भी ऐसी टीचर होती, तो मैं भी विज्ञान का टॉपर बन जाता.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हर टीचर को इससे सीख लेनी चाहिए.’ हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर नेगेटिव कमेंट भी किया.

Back to top button