चाय वाले ने तो कमाल कर दिया ! मोपेड खरीदने के लिए 50 हजार रुपए का लिया लोन
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां जिले के रहने वाले मुरारी ने 72 हजार रुपए की मोपेड गाड़ी खरीदी और इसे घर तक लाने के लिए 40 हजार रुपए कर डाले। मुरारी साइकिल से चाय बेचने का काम करता है। मोपेड खरीदना उसके किसी बड़े सपने के पूरे होने जैसा था। इसलिए मुरारी ने नई मोपेड को शोरूम से घर तक ले जाने के लिए किराए की क्रेन और बग्गी मंगवाई थी। डीजे और डोल भी भाड़े पर लाए गए। इन सबका खर्चा 60 हजार रुपए हुआ। जबकि मोपेड खरीदने के लिए 20,000 के डाउन पेमेंट किया।
मुरारी शिवपुरी शहर के चौक-चौराहों पर साइकिल से फेरी लगाकर चाय बेचता है। रविवार को उसने नई मोपेड खरीदी। इसकी ऑन रोड कीमत करीब 72 हजार रुपए पड़ी। इसके लिए 20000 हजार रुपए का डाउन पेमेंट किया और बाकी का लोन लिया। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह रही कि मोपेड को शोरूम से घर तक ले जाने के लिए मुरारी ने 40 हजार रुपए खर्च दिए। उसने किराए की क्रेन और बग्गी मंगवाई। मोपेड क्रेन के साथ आगे आगे चले साथ में जूलूस में डीजे और डोल-नगाड़े समेत डांसर्स भी नचाए गए।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है इससे करीब 2 साल पहले मुरारी ने 12 हजार 500 रुपए का एक मोबाइल फोन खरीदा था। उस वक्त भी मोबाइल घर तक लाने के लिए ढोल-नगाड़े बजवाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुरारी ने मोबाइल को घर तक लाने किए लिए करीब 25000 रुपए खर्च कर डाले थे।