खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है आलू का अचार

आलू का अचार बनाना हर कोई नहीं जानता है, लेकिन एक बार स्वाद चख लिया तो फिर मन बार-बार इसे ही खाने की चाहत करता है। हरी मिर्च, नींबू, आम या गाजर का अचार तो आपने भी कई बार बनाया होगा, लेकिन एक बार आलू का अचार बनाकर भी देख लीजिए। इस अचार के साथ सादी रोटी भी बेहद स्वादिष्ट लगती है। यही वजह है कि खाने में नखरे निकालने वाला भी थाली चट किए बिना वापस नहीं रख पाता है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने का आसान तरीका।

आलू का अचार बनाने के लिए सामग्री

आलू – 500 ग्राम (उबले हुए और छिलके उतारे हुए)

प्याज – 1 बड़ा, बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च – 2-3, बारीक कटी हुई

अदरक – 1 इंच का टुकड़ा, कद्दूकस किया हुआ

नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच

हींग – एक चुटकी

जीरा – 1 चम्मच

राई – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच (स्वादानुसार)

हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच

धनिया पाउडर – 1 चम्मच

गरम मसाला – 1/2 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

सरसों का तेल – 3-4 बड़े चम्मच

आलू का अचार बनाने की विधि

आलू का अचार बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें।

फिर इसमें हींग, जीरा और राई डालें। जब ये चटकने लगे तो इसमें कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालें।

इसके बाद सभी चीजों को सुनहरा होने तक भून लें।

अब इसमें अदरक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

इसके बाद उबले और छिलका उतारे हुए आलू को पैन में डालें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

फिर इसमें नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं ताकि सभी मसाले आलू में अच्छे से मिल जाएं।

इसके बाद गैस बंद कर दें और अचार को ठंडा होने दें।

जब ये ठंडा हो जाए, तो इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

Back to top button