सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य 40 हजार, अभी तक केवल 200 ही लगे, लोग कम दिखा रहे दिलचस्पी

जम्मू में सोलर पैनल लगाने का 40 हजार का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 200 पैनल ही लगाए गए, जबकि विभाग लोगों को जागरूक करने के प्रयास कर रहा है।

बिजली कार्पोरेशन की ओर से सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा इसलिए है कि लक्ष्य इस साल का 40 हजार है, मगर अभी तक 200 पैनल ही जम्मू संभाग में स्थापित हो पाए हैं। कार्पोरेशन के अनुसार पैनल लगाने के लिए लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हालांकि समय-समय पर शिविरों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

योजना के तहत लोग मुनाफा कमा सकते हैं। भारी-भरकम बिलों से निजात मिल सकती है। एक से लेकर पांच वाट तक पैनल स्थापित कर कई यूनिट बिजली दिन में बचाई जा सकती है। मौजूदा समय में शहर सहित प्रदेशभर में लोग भारी-भरकम बिल भर रहे हैं। कई बार लोग ज्यादा बिल आने पर विरोध भी जता चुके हैं। मार्च से लेकर अब तक 2000 लोगों ने आवेदन किया है। इससे पहले सरकारी भवनों में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सोलर पैनल लगाए गए हैं। पैनल लगाने के बाद बिजली बिलों में गिरावट आई है।

यह है सब्सिडीएक वाट का सोलर पैनल 55 हजार रुपये में लगेगा। इसमें 33 हजार रुपये केंद्र तो तीन हजार रुपये सब्सिडी प्रदेश सरकार देगी। इसमें 19 हजार रुपये ही लोगों को अदा करना है। इसी तरह दो वाट का पैनल 1.10 लाख रुपये में लगेगा। इसमें 66 हजार केंद्र तो 6 हजार प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी के बाद कुल 38 हजार रुपये ही अदा करना है।

इस तरह काम करता है सोलर पैनलसोलर पैनल यानी एक वाट 25 साल तक प्रयोग किया जा सकता है। एक वाट के पैनल से एक दिन में सात यूनिट तक यूनिट बिजली तैयार होती है। यानी माह में 210 यूनिट तक बिजली पैदा होगी। इसी तरह 2 वाट का पैनल 420 यूनिट तक बिजली बचाएगा। इससे बिलों में भारी गिरावट आएगी।

Back to top button