
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक बार संदिग्ध फंडिग के खिलाफ देशभर में बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की. विभाग ने बुधवार को एक दर्जन राज्यों में छापे मारकर गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मिल रहे चंदे की जांच की. इस दौरान कई जगहों से संदिग्ध लेन-देन से जुड़े कागजात जब्त कर विभाग के अधिकारी अपने साथ ले गए. कई जगहों पर छापेमारी के बाद नोटिस जारी कर ऐसे दलों से जवाब मांगा गया है.
संदिग्ध लेन-देन की जांच के लिए छापेमारी
आयकर विभाग (Income Tax Department) के सूत्रों के मुताबिक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर छापेमारी की वजह उनकी संदिग्ध ‘फंडिंग’, एफसीआरए के उल्लंघन और कथित कर चोरी से जुड़े मामलों की जांच करना था. इस दौरान गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों के 110 से ज्यादा परिसरों पर एक साथ छापे मारे गए.
देशभर में पंजीकृत दलों पर की गई रेड
सूत्रों के मुताबिक भ्रष्ट तरीके से कमाई करने वाले काफी लोग अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए ऐसे पंजीकृत दलों को दान कर देते हैं. इसके बाद वे टैक्स छूट में इसका लाभ उठाते हैं. इस संबंध में कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग की ओर से आयकर विभाग को सिफारिश पत्र भेजा गया था, जिसके बाद विभाग ने बुधवार बड़े स्तर पर देशभर में रेड की.