सर्जन ने देखा बच्चों में ऑपरेशन का डर, उसे भगाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, सब हुए खुश
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/YUTUY-2.jpg)
ऑपरेशन आज की दुनिया में कितने भी हाई टेक क्यों ना हो गए हैं. अधिकांश लोगों को उनसे डर ही लगता है. ऐसे में बच्चों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें ऑपरेशन से डर नहीं लगेगा. दुनिया के हर अस्पताल में डॉक्टर बच्चों का भी हौसला बढ़ाने का काम करते हैं. पर ब्राजील के एक डॉक्टर के दिल को बच्चों की ये समस्या कुछ ज्यादा ही छू गई. उन्होंने इसके लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बच्चे खुद होते हैं सुपरहीरो
ब्राजील के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लिआंड्रो बी. गुइमारेस अपने मरीज बच्चों को सुपरहीरो की तरह कपड़े पहनाते हैं, जिससे उनके मन में सर्जरी के दौरान तनाव कम हो और वे खुद को बहादुर महसूस कर सकें. इस तरीके को अपनाने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “मैंने खुद से वादा किया था कि मैं फिर कभी किसी रोते हुए बच्चे को सर्जरी के लिए नहीं ले जाऊंगा.”
कैसे करते हैं हौसला अफज़ाई
वे अब बच्चों को शक्तिशाली और बहादुर महसूस कराने में मदद करते हैं. वै अक्सर उन्हें “उड़ते हुए” या दौड़ते हुए ऑपरेटिंग रूम में ले जाते हैं. जिससे वे खुद के अंदर को उसी सुपरहीरो की तरह अहसास ला सकें जिसके उन्होंने कपड़े पहने हैं. डॉ गुइमारेस का कहना है कि वे बच्चों की चंचलता कै ही प्रयोग करते हैं.
बच्चे खुद चुनते हैं अपनी पोशाक
खास बात ये है कि मरीज़ बच्चे अपनी खुद की पोशाक चुनते हैं. गुइमारेस ने बाकायदा रिसर्च क एक ऐसे सप्लायर की खोज की जो उन्हें किफायती दामों पर सुपरहीरो के कपड़े दे सकता था. और यही कारण है कि ऑपरेशन के बाद वे उसी पोशाक को अपने घर ले जाते हैं. इस तरीका का असर बहुत ही बढ़िया रहा जिससे ना केवल बच्चों का अनुभव बढ़िया रहा, बल्कि डॉक्टरों, नर्सों और मरीज के परिवार वालों तक के लिए खुशी का कारण बन रहा है.