सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी के लिए आज है अप्लाई करने की अंतिम तिथि

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आज 15 फरवरी, 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि है। देश की सर्वोच्च न्यायालय की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए कल रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, इस जॉब के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अब वे फॉर्म भरने में देरी न करें, बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें। 15 तारीख बीतने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2024
लिखित परीक्षा का आयोजन: 10 मार्च 2024
मॉडल उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख: 11 मार्च, 2024
आंसर-की पर आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि: 12 मार्च, 2024
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री की डिग्री ली हो। शैक्षणिक योग्यता की विस्तार से जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

ये देना होगा शुल्क

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बतौर शुल्क 500 रुपये देना होगा। फ़ीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु उम्मीदवार की आयु 15.02.2024 को 20 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मार्च में होगी परीक्षा

लॉ क्लर्क-कम रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10.03.2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 11.03.2024 को दोपहर 12:00 बजे उपलब्ध कराई जाएगी। यह 12 मार्च, 2024 को रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स निर्धारित शुल्क का भुगतान करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे।

Back to top button