Arshdeep Singh की स्विंग का कोई जवाब नहीं, बल्लेबाज को समझ भी नहीं आई गेंद
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूदा समय में इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में अपनी तीखी बॉल से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। मैच में उन्होंने एक बल्लेबाज को अपनी इनस्विंगर पर गजब अंदाज में क्लीन बोल्ड किया।
इस मोमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ये सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्यों अर्शदीप सिंह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। बता दें कि अर्शदीप सिंह केंट की ओर से खेल रहे हैं, जिस टीम से नवदीप सैनी और राहुल द्रविड़ भी खेल चुके हैं।
Arshdeep Singh का अचूक निशाना, पलक झपकते ही बल्लेबाज के बिखर गए स्टंप
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि भारतीय स्टार अर्शदीप तेज रफ्तार में अंपायर के बगल से गेंद डालने आते है। अंदर की ओर आती गेंद को समझने में बल्लेबाज नाकाम रहता है और इस दौरान वह क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। इस क्लिप में बैकग्राउंड से कमेंटेटर की आवाज आती है जो अंग्रेजी में कहते है- “ओह! उसे (बल्लेबाज) को तहस-नहस कर दिया। अर्शदीप की ये गेंद थोड़ी उछाल और अंदर की ओर वापस चले गई, वाह!”
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब अर्शदीप ने इस तरह की गेंद डाली हो, लेकिन उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देख फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि आप BGT में कहां थे? दूसरे यूजर ने कहा कि अर्शदीप को टेस्ट टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है?बता दें कि भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद फैंस ये सवाल खड़े कर रहे है कि क्यों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह सेलेक्टर्स ने यश दयाल को मौका दिया था।
अगर बात करें अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 8 वनडे और 60 टी20I खेले हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया हैं।