सब्सिडियरी कंपनी लाने वाली है IPO, ड्राफ्ट पेपर फाइल की खबर के बाद एक्शन में आए शेयर…
शेयर बाजार में जारी शानदार तेजी के बीच आज एनटीपीसी (NTPC) के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 18 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद एनटीपीसी ने एलान किया था कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है। इस सूचना के बाद आज कंपनी के शेयर एक्शन में दिखे।
खबर लिखते वक्त एनटीपीसी के शेयर 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 428.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
आ रहा है NTPC Green Energy का आईपीओ
एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 18 सितंबर को आईपीओ के लिओ ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 10000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार कंपनी इस आईपीओ में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगा। इसके अलावा एनर्जी सेक्टर में विस्तार के लिए भी कंपनी आईपीओ राशि का इस्तेमाल करेगी।
एनटीपीसी शेयर परफॉर्मेंस (NTPC Share Performance)
एनटीपीसी के शेयर ने पिछले एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 77.72 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर में 37.07 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार एनटीपीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (NTPC M-Cap) 4,15,308.21 करोड़ रुपये है।