छात्र ने लिखी ‘उत्तर प्रदेश’ की ऐसी परिभाषा, शशि थरूर हुए कायल!

हम सभी जानते हैं कि इस वक्त पूरे देश में पेपर लीक का मामला चर्चा में है. हर तरफ इसी की बात हो रही है. हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहा है और कुछ सबूत भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े हुए कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक ऐसे ही पोस्ट को हम आपको दिखाते हैं, जो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर कोई भी नज़रअंदाज़ नहीं कर पाता है. एक ऐसी ही पोस्ट को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. ये सवाल उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है और जवाब भी कहीं से कम नहीं है.

‘उत्तर’ प्रदेश किसे कहते हैं?
वायरल हो रही आंसर शीट में सवाल पूछा गया है कि ‘उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं?’ इसके जवाब में छात्र ने लिखा है – ‘वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए, उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं.’ छात्र के जवाब को देखते हुए टीचर ने भी उसे पूरे-पूरे नंबर दिए हैं. इसके साथ ही रिमार्क दिया है – ‘सम्मान लायक हो बेटा!’ आप भी पोस्ट को देखिए.

शशि थरूर ने किया शेयर
ये आंसर शीट चाहे कब और कहां की है, ये तो पता नहीं लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे ज़रूर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है- शानदार! उनकी इस एक्स पोस्ट को कुछ ही घंटों में करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं. इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी आए हैं. किसी यूज़र ने इसे मज़ेदार बताया तो किसी ने लिखा- किसी राजनेता के बेटे की कॉपी है.

Back to top button