कैथल में दूसरे के स्थान पर B.Ed की परीक्षा देते धरी गई छात्रा

कैथल के पूंडरी के महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा के दौरान एक छात्रा को दूसरी छात्रा के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इस परीक्षा केंद्र के सुपरिन्टेंडेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने परीक्षा में बैठने वाली छात्रा को पूछताछ के हिरासत में लिया है। इस मामले में परीक्षा अधीक्षक ने इसकी शिकायत पूंडरी पुलिस को दी है।

परीक्षा केंद्र सुपरिन्टेंडेंट बताया कि वह सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उसे केंद्र में साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12:30 तक चल रही बीएड की परीक्षाओं हेतु परीक्षा अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं 6 से लेकर 29 जून तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि आठ जून को आयोजित परीक्षा में एसेसमेंट फॉर लर्निंग के बीएड की परीक्षा थी। उसने बताया कि इसमें कमरा नंबर 2 में 36 विद्यार्थी बैठे थे। उसने बताया कि चैकिंग के दौरान परीक्षा दे रही एक छात्रा पर शक हुआ। चेक करने पर पाया गया कि यह रोल नंबर किसी और का था, लेकिन उसके स्थान पर कई और परीक्षा दे रही थी। उन्होंने बताया कि उसके सभी दस्तावेजों को सील करके पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी है।

Back to top button