जिन गलियों में बीता अनुष्का का बचपन, वो शादी की शहनाई से रह गया सूना

उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शहनाई की आहट देश-दुनिया की मीडिया में सुनाई दे रही थी तो इधर अनुष्का के दून स्थित पुश्तैनी मकान पर सन्नाटा पसरा था।

यहां अनुष्का की दादी, चाचा, चाची रहते हैं लेकिन उनमें से किसी को भी शादी में नहीं बुलाया गया है। अनुष्का का बचपन देहरादून में ही बीता है। अनुष्का शर्मा का दून के नेशविला रोड पर ‘शीला भवन’ नाम से पुश्तैनी आवास है।

 

अनुष्का बचपन में स्कूल की छुट्टियों में अपने पिता एके शर्मा के साथ यहां आती थी। चचेरे भाई-बहनों के साथ मस्ती करती थी। अनुष्का की दादी उर्मिला शर्मा सहित परिवार के बाकी सदस्य आज भी यहीं रहते हैं।

 

सोमवार को जब देश-दुनिया में विराट-अनुष्का की शादी की खबरें तेजी से फैली तो उस वक्त भी शीला भवन में सन्नाटा था। दादी रोजाना की तरह अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखी। शादी का न्यौता परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दिया गया।

 

इससे परिवार आहत तो है लेकिन मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात नहीं कर रहा है। सोमवार को भी दादी या अन्य परिजन अनुष्का की शादी के बारे में कोई बात खुलकर नहीं बोले लेकिन उन्हें इस बात की कसक थी कि उन्हें शादी का न्यौता नहीं दिया गया।

 

हालांकि अनुष्का शर्मा की दादी का इतना कहना जरूरी है कि उनकी लाडली पोती विराट के साथ खुश रहेगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button