गली में दोनों तरफ सजी थी दुकान, बीच में बने ट्रैक पर शख्स बना रहा था रील
आपने ट्रेनों को नदियों, तालाबों, शहरों, बस्तियों, या फिर पहाड़ों के पास से गुजरते देखा होगा. आपने ऐसी यात्राएं भी की होंगी जिसमें ट्रेनें खूबसूरत स्थानों से होकर गुजरती हैं. पर क्या आपने कभी किसी ट्रेन को पतली सी गली से होकर गुजरते देखा है, जिमसें दोनों ओर दुकानें लगी हों? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक गली में मौजूद है. दोनों ओर सब्जियों (Vegetable market on railway track) और अन्य चीजों की दुकानें लगी हैं. अचानक बीच से धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ जाती है. ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @scienceelmiaparat पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो थाइलैंड के बैंकॉक शहर का है. यहां पर एक मार्केट है, जिसका नाम फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट (Folding Umbrella Market) है. ये मार्केट रेलवे ट्रैक के बिल्कुल नजदीक लगती है. पास में ही माइकलॉन्ग रेलवे स्टेशन है. जब ट्रेन यहां से गुजरती है, तो दुकानदार तुरंत ही अपनी दुकानों के पर्दों को फोल्ड कर लेते हैं जिससे ट्रेन वहां से गुजर जाए.
ट्रेन की पटरी के किनारे लगी हैं दुकानें
इस वीडियो में भी उसी मार्केट का दृश्य नजर आ रहा है. शख्स पटरी के बीचोंबीच खड़ा वीडियो बना रहा है. जब ट्रेन आती है तो वो तुरंत ही बगल में जाकर खड़ा हो जाता है पर ट्रेन इतनी नजदीक से गुजर रही है कि वो पूरी तरह पीछे हटता है, तब जाकर ट्रेन वहां से गुजर पाती है. वीडियो में एक दृश्य ऊपर से लिया हुआ भी दिख रहा है, जो शायद ड्रोन से लिया गया होगा. आप देख सकते हैं कि गली कितनी पतली है, और लोग एक-एक कर के अपनी छतरी हटा रहे हैं और ट्रेन बीच रास्ते से गुजर रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों को ये देखकर बहुत हैरानी हुई. एक ने कहा कि इससे समझ आ रहा है कि उस जगह पर आबादी कितनी होगी. एक ने कहा कि दुकानदारों को हर वक्त ऐसा करना पड़ता होगा, तो उन्हें कितनी तकलीफ होती होगी.