‘आर्टिकल 370’ के लिए शानदार रहा शनिवार

डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी फिल्म आर्टिकल 370 की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही यामी गौतम स्टारर ये मूवी हर किसी को आकर्षित कर रही है। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने वाले मुद्दे पर आधारित आर्टिकल 370 को लेकर प्रशंसकों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं सकारात्मक आ रही हैं,

जिसका अनुमान बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी के धमाकेदार आगाज से लगा सकते हैं। इस बीच यामी गौतम की आर्टिकल 370 के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन कितना उछाल आया है।

दूसरे दिन आर्टिकल 370 ने किया कमाल
शानदार एडवांस बुकिंग के दम पर रिलीज के पहले दिन आर्टिकल 370 को बेहतरीन ओपनिंग मिली। इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी बदौलत कमाई के मामले में आर्टिकल 370 आगे की तरफ बढ़ रही हैं।

इस बीच गौर किया जाए आर्टिकल 370 के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट शनिवार के कारोबार की तरफ तो इस मूवी ने करीब 6.15 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म के कलेक्शन के ये आंकडे फिलहाल पूर्वानुमान हैं, वास्तविक नंबर्स आना अभी बाकी हैं। लेकिन पहले दिन के कलेक्शन के आधार पर तुलना की जाए तो दूसरे दिन कमाई में करीब 2 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है।

मूवी का कलेक्शन ग्राफ

   दिन    कलेक्शन
  पहला दिन    6.12
  दूसरा दिन   7.75 करोड़
   कुल  13.87 करोड़

वीकेंड पर धमाका करेगी यामी गौतम की मूवी

आर्टिकल 370 को लेकर ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। लेकिन जिस तरह से पहले दो दिन में यामी गौतम की इस फिल्म ने छाप छोड़ी है।

उसके आधार पर देखा जाए तो ओपनिंग वीकेंड इस फिल्म के काफी अहम साबित होने वाला है। अगर संडे तक इसी तरह आर्टिकल 370 की कमाई का सिलसिला चलता रहा तो यकीनन ये फिल्म सफलता हासिल करेगी।

Back to top button