ट्रेन के ऊपर चढ़ा लड़का, रस्सी को रॉड पर बांधकर कम कर दी स्पीड
अगर आपने सलमान खान की एक था टाइगर मूवी देखी होगी, तो एक सीन जरूर याद होगा. जब सलमान ट्रेन के ऊपर दौड़ रहे होते हैं और उन्हें पता चलता है कि ट्रेन भिड़ने वाली है, तो वो अपना कोट निकालकर रोहे के रॉड पर बांधते हैं और उसे नीचे खींच देते हैं. इससे ट्रेन को करेंट मिलना बंद हो जाता है और गाड़ी रुक जाती है. वो तो फिल्म थी, पर कुछ लोग शायद फिल्मों को बहुत सीरियसली ले लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स (Man climb on train viral video) ऐसी ही हरकत कर रहा है. फिल्मों में तो ये सब सीन नकली होते हैं, पर इस शख्स ने हकीकत में कर के अपनी ही नहीं, अन्य यात्रियों की जान को भी जोखिम में डाल दिया. लोग भले शख्स की तुलना टाइगर से कर रहे हैं, पर ऐसी गलती करने की कोशिश आप कभी मत करिएगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @indianrareclips पर हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के ऊपर चढ़कर ऐसा स्टंट कर रहा है, जिससे उसकी जान जा सकती है. शख्स ने रस्सी को रॉड पर बांध लिया और फिर उसे नीचे खींचने लगा. आपको बता दें कि इस रॉड को पैंटोग्राफ कहते हैं. ये तकनीक ऊपर लगे तार से करेंट, इंजन को सप्लाई करती है, जिससे इलेक्ट्रिक इंजन पूरी ट्रेन को खींच पाते हैं.
शख्स ने किया खतरनाक स्टंट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के आसपास 2 लोग और नजर आ रहे हैं. वीडियो बनाने वाला तीसरा व्यक्ति है. मुमकिन है कि उसके पीछे भी कोई मौजूद हो. ये वीडियो कहां का है, ये तो दावे से नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सिर्फ भारत ही नहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी ऐसी ट्रेनें और लोगों के ऐसे पहनावे हैं. शख्स रस्सी से रॉड को नीचे खींचता है, जिससे ट्रेन की गति करेंट न मिलने की वजह से धीमे हो जाती है.