मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन को केंद्र ने वाई प्लस कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई..

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। पिछले महीने संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके पिता जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से अलग होने की घोषणा की। मांझी हाल ही में अपने बेटे के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और फिर आगामी चुनाव बीजेपी के साथ लड़ने की घोषणा की। मांझी की पार्टी HAM के एनडीए में जाते ही केंद्र सरकार संतोष सुमन पर मेहरबान हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक संतोष कुमार सुमन की सुरक्षा में अब 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें कमांडो से लेकर पीएसओ और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ये कमांडो अलग-अलग शिफ्ट में सुमन की सुरक्षा करेंगे। 

बिहार के सियासी गलियारे में इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मांझी के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होने के बाद ही उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और मुकेश सहनी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। इन सभी नेताओं के 2024 के चुनाव से पहले एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Back to top button