शहीद जवानों की पत्नियों ने ज्वाइन की आर्मी, मास्टर ब्लास्टर सचिन ने किया सलाम

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर दो ऐसी महिलाओं को सलाम किया है जिनके बारे में जानने के बाद आप भी उन्हें सलाम करेंगे. दरअसल स्वाति महादिक और निधि मिश्रा नाम की इन महिलाओं ने अपने जाबांज पति खो दिए लेकिन इसके बावजूद इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है.
सचिन इन महिलाओं के सम्मान में ट्विट करते हुए कहा, दो महिलाओं ने अपने बहादुर पति खो दिए और अपने आपको राष्ट्र सेवा के लिए चुना. स्वाति महादिक और निधि मिश्रा को सम्मान. जय हिन्द!
बता दें कि उरी हमले में शहीद हुए कर्नल संतोष महादिक की पत्नी स्वाति शनिवार को लेफ्टिनेंट बन गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वो भी पति की तरह आतंकियों से लड़ना चाहती हैं. स्वाति ने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एक साल की कठिन ट्रेनिंग की जो पासिंग आउट परेड के साथ पूरी हुई. स्वाति ने 11 महीने पहले सर्विस सिलेक्शन कमीशन की फाइनल लिस्ट में जगह बनाई थी इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चली गईं.
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के हाजी नाका इलाके में 2015 में आतंकियों से लड़ते हुए 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल महादिक (39 साल) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और बाद में इलाज के दौरान शहीद हो गए थे. नॉर्थ-ईस्ट में ऑपरेशन राइनो के दौरान बहादुरी के लिए उन्हें 2003 में सेना मेडल मिला था.