छोटा पैकेट बड़ा धमाका, इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया बंपर रिटर्न
शेयर बाजार में अक्सर ऐसे कई स्टॉक्स होते हैं, जो निवेशकों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आते हैं। इनमें से कुछ शेयर तो ऐसे होते हैं, जिन्हें पहले बेहद सस्ते दामों पर खरीदा जाता था लेकिन बाद में वे चौंका देने वाला रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (Transformers and Rectifiers India)।
यह कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का निर्माण करती है। पिछले चार वर्षों में इस शेयर ने 9.31 रुपए से लेकर 671 रुपए तक का सफर तय किया है, जिससे निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वर्तमान में इस कंपनी का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपए है। वर्ष 2024 में अब तक शेयर की कीमत 180 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का 52 वीक हाई 845.70 रुपए और 52 वीक लो 142.10 रुपए है।
4 वर्षों में ₹50,000 का निवेश बना ₹36 लाख
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 5 अक्टूबर 2020 को ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर की कीमत 9.31 रुपए थी। वहीं 4 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव बीएसई पर 671 रुपए है। इस प्रकार पिछले 4 वर्षों में शेयर ने 7107 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। यदि किसी ने 4 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपए का निवेश किया होता और उसे न बेचा होता, तो उसका निवेश 7.20 लाख रुपए में परिवर्तित हो गया होता। इसी तरह 50,000 रुपए का निवेश 36 लाख रुपए, 1 लाख रुपए का निवेश 72 लाख रुपए और 1.5 लाख रुपए का निवेश 1 करोड़ रुपए से अधिक बन गया है।
एक साल में 320% की वृद्धि
पिछले एक वर्ष में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर की कीमत 320 प्रतिशत और पिछले 6 महीनों में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। इस शेयर ने 13 जून 2024 को बीएसई पर 845.70 रुपये का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर देखा था, जबकि 142.10 रुपये का 52 सप्ताह का निचला स्तर 26 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया था।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 47.01 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 42.35 करोड़ रुपए था। हालांकि, कंपनी की कुल आय घटकर 1,300.50 करोड़ रुपए हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,404.66 करोड़ रुपए थी।