गणित का साधारण सा सवाल, पर सही जवाब निकालना हुआ मुश्किल, उलझ जाएगा आपका भी दिमाग

गणित को लेकर छात्रों का अलग-अलग तरह का एटीट्यूड होता है. कुछ लोगों को ये बहुत पसंद होती है तो कुछ छात्र इससे बचते हैं. कई बार हमने जो फॉर्मूले बचपन में सीखे होते हैं, वो बड़े होकर भूल जाते हैं. इनसे जुड़ा कोई सवाल पूछ लिया जाए, तो तत्काल हम सवाल को सॉल्व करने का फॉर्मूला ही भूल जाते हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही हो रहा है.

कई बार जो सवाल हमारे सामने होता है, वो इतना मुश्किल भी नहीं होता लेकिन हमें सॉल्व करने का तरीका नहीं आता, इसलिए परेशानी होती है. देखने के बाद आपको भले ही थोड़ा कनफ्यूज़न हो लेकिन ये सवाल अगर आप बेसिक मैथ्स लगाकर सॉल्व करेंगे, तो उत्तर आपको मिल ही जाएगा. हालांकि वीडियो में एक लड़की इसे सॉल्व करने में फेल हो गई है.

3-8+1 क्या होता है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की यूं ही दूसरी लड़की से एक सवाल पूछती है . सवाल साधारण से गणित का है. वो पूछती है – 3-8+1 का उत्तर क्या होगा? लड़की भी पूरे कॉन्फिडेंस से उत्तर देते हुए कहती है कि उत्तर 6 होगा. इसी बीच उसका दोस्त बताता है कि -6 उत्तर होगा, जिस पर लड़की झट से कहती है कि हां, यही है. आपको क्या लगता है कि उसका जवाब सही है?

सही जवाब होगा ये …
वैसे लड़की ने सवाल का जवाब -6 बताया, जिसे कुछ यूं हल किया गया: 3-8+1= 3-9= -6. वैसे वीडियो के कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने इसे ही सही माना है लेकिन ट्विस्ट ये है कि जवाब भी सही नहीं है. सवाल यूं हल होगा: 3-8+1= 3 (-8+1) = 3-7= -4. लोग यहां पर माइनस + प्लस = माइनस वाला नियम भूल रहे हैं. यही वजह है कि उनका जवाब -6 आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thebrownishbros नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है.

Back to top button