ऐसे लक्षण देते है अपेंडिक्स का संकेत, जानिए इसके बारें में..

पेट में असहनीय दर्द, एब्‍डोमेन में सूजन और शरीर का अचानक फूलना अपेंडिसाइटिस या अपेंडिक्‍स के संकेत हो सकते हैं। जी हाँ और हर 100 में से 7 से 8 लोग अपेंडिक्‍स के लक्षण महसूस करते होंगे। हालाँकि पेट में समस्‍या होना बहुत सामान्य है हालाँकि 10 से 20 वर्ष तक की आयु के लोगों में ऐसी समस्या अधिक देखने को मिलती है। अब बात करें अपेंडिक्‍स की तो इसका दर्द अचानक उठता है जो समय पर एंटीबायोटिक दवाओं से ठीक हो सकता है लेकिन कई बार ये दर्द असहनीय हो जाता जिसका एक मात्र इलाज सर्जरी होती है। अब हम आपको बताते हैं अपेंडिक्‍स के लक्षण।

क्‍या है अपेंडिसाइटिस- अपेंडिसाइटिस एक स्थिति है जिसमें अपेंडिक्‍स में सूजन आ जाती है और इसके बढ़ जाने पर उसमें पस जमा हो सकता है। जी दरअसल अपेंडिक्‍स लगभग 4 इंच लंबा होता है जो पेट के राइट साइड में नीचे की ओर होता है। यह एक ट्यूब के आकार का होता है जिसके ब्‍लॉक हो जाने के कारण पेट में दर्द और सूजन की स्थिति पैदा होती है। यह दर्द नेवल के पास से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे पेट में फैल जाता है। जी हाँ और इसके चलते छींकने और खांसने में भी परेशानी महसूस हो सकती है। वहीं कई मामलों में ये ट्यूब फट भी सकती है। अपेंडिक्‍स की समस्‍या को वक्‍त रहते एंटीबायोटिक्‍स से ठीक किया जा सकता है लेकिन इसके बढ़ जाने पर सर्जरी एकमात्र इलाज होता है।

अपेंडिसाइटिस के लक्षण

– पेट में सूजन

– भूख कम लगना

– पेट फूलना

– खांसते व छींकते समय दर्द महसूस होना

– बुखार

– पेट में असहनीय दर्द

– उल्‍टी और दस्‍त

– ठंड लगना

– बेचैनी महसूस होना

Back to top button