जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर शूट हो सकती है बार्डर-2, 1971 की जंग पर आधारित होगी फिल्म

वॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म बार्डर-2 की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में हो सकती है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान की 1971 की जंग पर आधारित है। इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांज भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग यूं तो नवंबर, 2024 में प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सकी। अब नए वर्ष में इसे शूट किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के लिए दो जगहों का चयन किया गया है। इसके लिए फिल्म निर्माताओं ने भारतीय सेना से अनुमति भी मांगी है। अभी तक अनुमति नहीं मिली है। फिल्म निर्माता जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता ने सेना के एक पूर्व मेजर से भी बात की है। वह दोनों को 1971 की जंग के बारे में जरूरी तथ्य बता रहे हैं, ताकि फिल्म बिल्कुल हकीकत की तरह लगे।
बता दें कि पहली फिल्म बाॅर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी 1971 की जंग पर ही आधारित थी। पहला पार्ट राजस्थान में फिल्माया गया था, लेकिन दूसरा पार्ट देहरादून के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी शूट किया जा सकता है। संभव है कि कश्मीर और राजोरी-पुंछ में एलओसी पर इसकी शूटिंग हो।
इन फिल्माें की पूर्व में हुई है शूटिंगपिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें बजरंगी भाईजान, फितूर, हैदर, हाईवे, राजी, फैंटम, यह जवानी है दिवानी आदि शामिल हैं। 1990 से पहले कश्मीर बाॅलीवुड के लिए सबसे पसंदीदा जगह थी। यहां कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई। कश्मीर की कली, जंगली, बाॅबी, कर्मा, सिलसिला, बेताव, हिना, कभी-कभी आदि फिल्में शामिल हैं।