2025 को लेकर बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ट्रंप के लिए मुश्किल

बाबा वेंगा के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता हो. 1996 में 85 वर्ष की आयु में अपनी मृत्यु से पहले अंधी हो चुकी बुल्गारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा द्वारा कही गई बातें सालों से लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुकी हैं.उनकी भविष्यवाणियों में 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला, चेरनोबिल आपदा और राजकुमारी डायना की मृत्यु भी शामिल है.

इन भविष्यवाणियों के सही साबित होने के बाद से नया साल आते ही हम ये सोचने लगते हैं कि ये साल जाने क्या-क्या घटनाएं लेकर आ रहा है.साल 2024 में भी जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं के लेकर उनकी भविष्यवाणियां सही साबित हुईं. साल 2025 आने में थोड़ा ही वक्त बचा है. ऐसे में आज हम बात करेंगे बाबा वेंगा की उन भविष्यवाणियों की, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दुनिया के लिए की गई हैं.

कैसी होगी साल 2025 की राजनीति?
बाबा वेंगा की पारंपरिक भविष्यवाणियों के बारे में तो हम पढ़ते रहे हैं लेकिन अब दुनिया से जा चुकीं बल्गेरियन भविष्यवक्ता की हाई टेक प्रिडिक्शन भी आ रही हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की गई भविष्यवाणी में बताया गया है कि अमेरिका और प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप के लिए 2025 बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 78 साल के ट्रंप को सेहत से जुड़ी परेशानियां रहेंगी. इसके अलावा वो अपने ग्लोबल फॉलोअर्स के लिए एक मीडिया एम्पायर बनाने की कोशिश करेंगे,जिसमें इलॉन मस्क उनकी मदद करेंगे. अमेरिका के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में एक भीषण भूकंप आएगा.

पुतिन के लिए भी होंगी परेशानियां
ये साल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए भी खास अच्छा नहीं होगा. वे अपनी सेहत और अकेलेपन से परेशान रहेंगे. एआई बाबा वेंगा के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति क्रैमलिन में ही छिपे रहेंगे, जिससे उनके डुप्लीकेट की अफवाहें और ज़ोर लेंगी. इतना ही नहीं यूक्रेन और रूस की लड़ाई में यूक्रेन एक लार्ज स्केल अटैक करके युद्ध में विजय का ऐलान करेगा. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम का भी भविष्य खराब बताया है और कहा कि उसकी नीतियों की आलोचना होगी. रॉयल फैमिली में भी सेहत की परेशानी बरकरार रहेगी.

Back to top button