इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.7 तीव्रता

इंडोनेशिया में आज भूकंप के तेज झटके लगे हैं। पूर्वी हाईलैंड में पापुआ प्रांत में आज सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है।

इंडोनेशिया के मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर आए। भूकंप का केंद्र यलिमो रीजेंसी से 68 किलोमीटर उत्तर पूर्व में और धरती की सतह से 78 किलोमीटर नीचे था।

सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें उठने की आशंका नहीं है, इसलिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

Back to top button