अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में आई अच्छी तेजी…
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 8 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 13.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 12.86 रुपये पर बंद हुए थे। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 24.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।
4 दिन में 21% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले 4 दिन में 21 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 22 मई 2023 को बीएसई में 11.42 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 26 मई 2023 को बीएसई में 13.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 17 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयर करीब 14 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 24.99 पर्सेंट है।
1200 करोड़ रुपये का वन-टाइम सेटलमेंट ऑफर
अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर ने अपनी सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के कर्ज को सेटल करने के लिए लेंडर्स को 1200 करोड़ रुपये का वन-टाइम सेटलमेंट ऑफर दिया है। प्रपोजल के मुताबिक रिलायंस पावर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत लेंडर्स को करीब 1200 करोड़ रुपये का अपफ्रंट कैश देगी। हालांकि, 31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) पर करीब 2200 करोड़ रुपये का कर्ज है।