चेकअप के नाम पर युवती के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

जोधपुरः डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन भगवान के वेश में कुछ भेड़िये इस पवित्र पेशे को किस कदर बदनाम कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.

चेकअप के नाम पर युवती के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो जोधपुर का है. एक डॉक्टर के क्लिनिक में गुप्त कैमरे से बनाये गये इस वीडियो में डॉक्टर की नापाक हरकत कैद हो गयी है.

सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के मुताबिक जोधपुर के आखलिया चौराहे के नजदीक न्यू कोहिनूर सिनेमा के सामने एक निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर अब्दुल अजीज के क्लिनिक का यह वीडियो है.  सोशल मीडिया में इस डॉक्टर के करतूतों की दो वीडियो किसी ने वायरल कर दी है. वीडियो को देखकर आप परेशान हो सकते हैं. भगवान का रूप माने जाने वाले डॉक्टर ने इस वीडियो में अपने पेशे को शर्मशार कर दिया है.

साढ़े तीन मिनट के वीडियो में एक युवती डॉक्टर के क्लिनिक में चेकअप के लिए आयी हुई दिखती है. डॉक्टर उसे अपनी बांहों में भरता है फिर टेबल पर लिटा कर जांच के बहाने प्राइवेट पार्ट को टच करने लगता है.

युवती अपने हाथ से डॉक्टर को रोकने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन हैवान बना डॉक्टर उसे लगातार टच कर रहा है. जब इतने से भी डॉक्टर का मन नहीं भरता है तो वो युवती को अपनी बाहों में जकड़ लेता है. आगे खुद देखिये इस वीडियो को और हैवान डॉक्टर की हरकतों का अंदाजा लगाइये.

 सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जोधपुर में शिवसेना की स्थानीय इकाई ने पुलिस स्टेशन प्रताप नगर में डॉक्टर पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है. पुलिस वीडियो में दिख रही महिला को ढूंढ़ने में जुटी है ताकि इस हैवान डॉक्टर के करतूतों से पर्दा उठ सके. स्थानीय लोगों के मुताबिक डॉक्टर के आचरण को लेकर पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं.

https://republichindi.com/news-from-rajsthan/shivsena-filed-complaint-against-doctor-doing-sexual-harassment-in-viral-video-in-jodhpur/ से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button