चयनकर्ताओं ने किया बड़ा ऐलान रोहित नहीं है उपलब्ध अब केदार जाधव संभालेगे टी20 टीम की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के क्रिकेट के नियमित सदस्य हो मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव जल्द ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. केदार जाधव को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी टीम, (जो फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट खेल रही है, के बाद) होने वाली 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया है. वह अभी भारत में ही हैं.
टी20 टीम की संभालेंगे कमान-
केदार जाधव को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. केदार जाधव चोटिल होकर राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गये थे. वह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चुने जाने के बाद घुटने की चोंट के चलते टीम से बहर हो गये थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चुने गये केदार जाधव भारतीय टीम के मध्यक्रम में महत्वपूर्ण किरदार अदा करते हैं, ऐसे में केदार जाधव के लिए चोंट के बाद एक बार फिर मैदान में वापसी करने के लिए इससे बेहतर कोई टूर्नामेंट नहीं हो सकता था. अपनी बल्लेबाजी कौशल को परखने के आलवा कप्तानी के तौर पर चुनौती उनके लिए दक्षिण अफ्रीका में अहम् स्थान अदा करेंगे.
आईपीएल पर हैं जाधव की नजरें-
केदार जाधव को आईपीएल के रिटेन खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली, वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. अब केदार जाधव की नजरें 27 और 28 को होने वाले आईपीएल के नीलामी कार्यक्रम में टिकी हैं. खबर है कि फ्रेंचाईजी उन्हें राईट तो मैच कार्ड के जरिये अपने खेमे में एक बार फिर शामिल कर सकती है.
भाई की शादी में हार्दिक पांड्या नेे किया टपोरी डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
महाराष्य्त्र के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किये है, ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं राहुल त्रिपाठी, जो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेलते थे. वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में थे. इसके आलावा विजय झोल ने भी बेहतरीन खेल का परिचय दिया था.
महारष्ट्र टीम के चयनित खिलाड़ी-
टीम: केदार जाधव (कप्तान), अंकित बावणे, जगदीश जोप, सत्यजीत बचव, प्रयाग भाटी, समद फलाह, रुतुराज गायकवाड़, स्वप्नलिल गुगले, शमशुजमा काजी, डोमिकी मुथुस्वामी, निखिल नाइक, नौशाद शेख, राहुल त्रिपाठी, विजय झोल, श्रीकांत मुंडे, दिव्यंग पटेल.