राज्य कैबिनेट की बैठक में इन 7 एजेंडों पर लगी मुहर, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। नीतीश कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में स्वीकृत 1674 में से 670 पदों को बदल दिया है। विभाग में लिपिक के 670 पदों को अब प्रमोशन से भरा जाएगा। यानी कि सीधी भर्ती के जरिए इन पदों पर नियुक्ति नहीं होगी। इसके अलावा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर, नया जेट विमान इंजन खरीदने जा रही है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर, नालंदा और कैमूर जिले में उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन देने की मंजूरी दी है।

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग में भर्ती पर अहम फैसला लिया गया। शिक्षा विभाग के अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालय में स्वीकृत लिपिक के 1674 में से 670 पदों को उच्चवर्गीय लिपिक के 462, प्रधान लिपिक के 161 और कार्यालय अधीक्षक के 47 पदों में बदल दिया गया है। इन पदों पर मौजूदा कर्मचारियों के प्रमोशन के जरिए नियुक्ति की जाएगी। सरकार का कहना है कि इससे विभाग में कार्यरत लिपिकों को प्रमोशन का मौका मिलेगा, जिससे कार्यालय की कार्यशैली बेहतर होगी और काम प्रभावी ढंग से पूरे हो सकेंगे।

नीतीश कैबिनेट से इन एजेंडों की भी मंजूरी-

  • नया हेलिकॉप्टर और नया जेट इंजन विमान खरीदने के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठित होगी
  • कैमूर में जयदयाल हाईटेक्स कंपनी को 44.28 करोड़ रुपये के निजी पूंजी निवेश की मंजूरी
  • नालंदा में पटेल एग्री इंडस्ट्रीज को 96.92 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी
  • मुजफ्फरपुर में मोतीपुर शुगर मील को 135.62 करोड़ रुपये के निजी पूंजी निवेश की मंजूरी
  • भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार की संविदा एक साल तक के लिए बढ़ाई गई
  • ऑनलाइन ई-निवास और ऑनलाइन हाउस टैक्स के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र और भवन निर्माण विभाग के बीच एम
Back to top button