समंदर किनारे यूं बैठी थी महिला, छिपकली को खिलाने लगी खाना

विदेशों में लोग अक्सर बीच पर लेटकर समंदर की लहरों का मजा लेते हैं. साथ ही साथ धूप सेंकते हैं. इनमें से कई ऐसे तट हैं, जहां पर पीछे में पेड़ की छाया भी होती है, साथ ही छोटे-मोटे जीव भी दिख जाते हैं. ऐसे ही एक बीच का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बड़े मजे से समंदर किनारे बैठी हुई है. उसे अचानक एक छिपकली दिख जाती है, तो वो उसे कुछ खिलाने की कोशिश में जुट जाती है. लेकिन तभी पीछे से एक बंदर आकर ऐसा खेल कर जाता है कि महिला हैरान हो जाती है. वो चाहकर भी बंदर को रोक नहीं पाती है, वहीं छिपकली भी दूर भाग जाती है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि समंदर किनारे पेड़ के छाए में एक कपल लेटकर आपस में बातचीत कर रहा है. उसके ठीक बगल में एक महिला अकेली बैठी हुई है. उसके पास ही एक बड़ी सी छिपकली पहुंच जाती है. महिला उसे कुछ खिलाने के लिए थैले से पैकेट निकालती है और पैकेट को फाड़ने लगती है. उसका पूरा ध्यान छिपकली को खिलाने पर होता है. लेकिन पीछे पेड़ों के बीच बैठे एक बंदर की नजर महिला के खाने वाले बैग पर रहता है. बंदर तेजी से आता है और महिला के उस बैग को उठाकर भागने लगता है. महिला बैग पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन बंदर खींचकर फरार हो जाता है. बंदर और महिला के नोंक-झोंक को देखकर छिपकली भी दूर भाग जाती है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो फेल आर्मी (@failarmy) ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 73 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि 1 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि छिपकली ध्यान भटका रही थी. ये दोनों आपस में मिलकर साजिश रच रहे थे. तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि मिनी गॉडजिला और मिनी कॉन्ग ने मिलकर ये अटैक किया है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि यही कारण है कि आपको कभी भी जंगली जानवरों को खाना नहीं खिलाना चाहिए.

Back to top button