रशियन ने किया भोजपुरी गाने पर डांस, देसी डांसर के साथ यूं मटकाई कमर, इंटरनेट पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत से अलग-अलग कंटेंट वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार हमें कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जो काफी दिलचस्प होता है. आजकल ट्रेंडिंग गानों पर नाचकर छोटे से लेकर बड़े लोग तक वीडियो बनाते ही हैं लेकिन इसमें भी अगर कोई अलग कंटेंट दिख जाए, तो आप उसे पूरा देखे बिना आगे नहीं बढ़ते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो एक रशियन टूरिस्ट का है.
आपने भारतीयों को तो भोजपुरी गाने पर दिल खोलकर नाचते हुए देखा होगा लेकिन शायद ही किसी रशियन को ठेठ गाने पर यूं कमर मटकाते देखा हो, जैसा वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है. आप उसे जैसे ही डांस करते हुए देखेंगे, चौंक जाएंगे. देसी डांसर के साथ वो जिस तरह से हर बीट मिलाने की कोशिश कर रही है, वो अपने आपमें कमाल है.
रशियन ने लगाया भोजपुरी गाने पर ठुमका
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक देसी डांसर दिल्ली की सड़कों पर डांस कर रहा है. यहां पर उसके साथ एक रशियन लड़की भी मौजूद है. भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के गाने पर लड़का नाच रहा है, जिसे देखकर रशियन लड़की भी उसके साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश कर रही है. लड़की के कई मूव्स तो ऐसे हैं, जिसमें वो देसी डांसर को भी पछाड़ रही है. उसका ये अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस दिलचस्प क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर harsh_tivari_dancer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 दिन पहले ही शेयर किया गया है और इसे 33 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. सबसे दिलचस्प तो वीडियो पर आए हुए कमेंट्स हैं. एक यूज़र ने लिखा- टैलेंट तो रशियन में है, बहुत तेज़ कॉपी कर रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- भाई तुझसे अच्छा तो वही कर रही है.