व्हाट्सएप पर आ रहा धांसू फीचर, बना सकेंगे एक्स्ट्रा प्रोफाइल, जानिए कैसे

सोशल मीडिया के युग में सब कुछ आपकी उंगलियों पर उपलब्ध है। वहीं, लोग अपने मोबाइल फोन पर दैनिक अपडेट देखना पसंद करते हैं, क्योंकि यह बेहद सुविधाजनक है और आसान है। हर सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर आए दिन नए-नए फीचर अपडेट होते रहते है। इसी बीच WhatsApp लेकर आ रहा है एक नया फीचर जिसकी मदद से अब यूजर्स अपनी प्राइवेसी को मैंटेंन करने के साथ-साथ एक Alternate Profile भी बना सकेंगे।
जी हां, इस नए फीचर का नाम Alternate Profile है, जिसे आप किसी भी, कभी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी एक एक्स्ट्रा प्रोफाइल बना सकते हैं। Wabetainfo ने लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। Wabetainfo ने इस फीचर का नाम Alternate profile बताया है।
दरअसल, Wabetainfo ने लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि वह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के इस नए फीचर पर काम कर रहे है। इस फीचर में यूजर्स एक्स्ट्रा प्रोफाइल के जरिए किसी से भी बात कर सकेंगे।
कैसे बनेगा आपका Alternate profile?
WhatsApp पर आपनी अल्टरनेट प्रोफाइल बनाना काफी आसान है। Wabetainfo ने इस के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए settings में Alternate profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमें आगे एडिट का ऑप्शन भी दिया होगा।
Beta वर्जन पर नहीं उपलब्ध
आपको बता दें कि ये नया फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। यह फीचर अभी beta वरजन पर भी उपलब्ध नहीं है। इस फीचर में आप अपना नाम और फोटो को बदल सकते हैं। इसके इलावा अगर आप अपनी फोटो को लिमिटेड यूजर्स तक पहुंचाना चाहते है तो अल्टरनेट फोटो और नाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
क्या है इसका फायदा?
इस फीचर्स की मदद से आप अपनी ओरिजनल प्रोफाइल को अनजान लोगों से छिपा सकते है। आप अपनी अल्टरनेटिव प्रोफाइल में अपने छोटे नाम का भी उपयोग कर सकते हैं।