तेंदुए के प्रवेश करने की अफवाह से लोगों में मची अफरा-तफरी…

सोमवार की देर रात तेंदुए के प्रवेश करने की अफवाह फैल गई। इससे बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने -अपने घरों में कैद हो गए। बरवाडीह बाजार और गुलजारबाग में सन्नाटा पसर गया। सबसे पहले पहाड़ी मंदिर के पास गुलजार बाग में तेंदुए देखने की अफवाह फैली। इसके बाद बाजार में पंचमुखी शिव मंदिर के निकट तेंदुए के आने की अफवाह फैली। यहां तक कि एक तेंदुए का फोटो भी वाट्सएप पर वायरल हो गया था। हालांकि उस फोटो को तुरंत डिलीट भी कर दिया गया।

अफवाह फैलाने पर लोगों ने जताई नाराजगी
बरवाडीह और गुलजार बाग में तेंदुआ के आने की अफवाह की चर्चा मंगलवार को दिनभर होती रही। इस अफवाह को फैलाने वालों के खिलाफ लोगों ने जमकर नाराजगी भी जताते दिखे। इधर फोरेस्टर शंशाक पांडेय ने बताया कि गुलजार बाग में तेंदुए के आने की अफवाह की सूचना उन्हें भी मिली थी। इस अफवाह पर वह भी वन कर्मियों की टीम लेकर रात 8 बजे गए। 2 घंटे तक पूरे इलाके में पेट्रोलिंग करते रहे,लेकिन कहीं कुछ नही मिला। यह पूरी तरह से अफवाह थी। इससे लोगों को बचना चाहिए। बता दें कि तेंदुए और एक आदमखोर जंगली जानवर के हमले में एक बच्ची सहित 2 लोगों की मौत होने से लोगो मे भारी डर बन गया है।

तीन लकड़बग्घा दिखने से दहशत 
भंडरिया के बरीगांवा गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 3 लकड़बग्घा को गांव से जंगल की ओर गुजरते देखा। ग्रामीणों में उसे लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी। बरीगांवा गांव निवासी प्रदीप तिर्की, अरुण बाखला सहित अन्य लोग सुबह सड़क किनारे टहल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने 3 लकड़बग्घे को जंगल की ओर जाते देखा।

एक दर्जन गांवों में लगाए गए 60 कैमरे 
गढ़वा के वन संरक्षक ने बताया कि बिंदा गांव में एक महिला पर तेंदुआ के हमले की जानकारी मिली है। घटना सोमवार शाम की है। अबतक पगमार्क की जांच में हमला करने वाले जंगली जानवर के तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

तेंदुआ पकड़ने के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन
दक्षिण वन प्रमंडल क्षेत्र में आदमखोर तेंदुआ को काबू में करने के लिए वन विभाग ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें देश के जाने-माने शूटर हैदराबाद निवासी नवाब शफत अली खान, उनके पुत्र असगर अली खान के अलावा वेटनरी डॉक्टर ओम प्रकाश साहू को शामिल किया गया है। वन संरक्षक दिलीप कुमार यादव और डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम तक ये लोग गढ़वा पहुंचेंगे। टीम के सदस्य मंगलवार को हैदराबाद से निकल चुके हैं। शफत अली बुधवार सुबह हैदराबाद से पटना आएंगे फिर वहां से देर शाम तक गढ़वा पहुंचेंगे।

Back to top button