फतेहपुर से कानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस व कार में टक्कर, दो लोग मामूली रूप से घायल, बस चालक फरार….
- रोडवेज बस व कार में टक्कर,कार सवार मामूली घायल
महाराजपुर के महोली मोड़ के पास बुधवार दोपहर फतेहपुर से कानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस व बी एम डब्लू कार में टक्कर हो गई।कार सवार लोग बनारस से गाजियाबाद जा रहे थे।कार सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए।बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।कार सवार लोगों ने अपना नाम भी नहीं बताया।चौकी इंचार्ज पुरवामीर चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि हादसे की जानकारी हुई है।लेकिन कार सवार लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है।
- विवाहिता को बुरी नीयत से दबोचा
नर्वल के एक गांव में बुधवार दोपहर घर से खेत जा रही विवाहिता को पड़ोसी युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया।महिला ने शोर मचाया तो आरोपित फरार हो गया।महिला ने अभी पुलिस से शिकायत नहीं की है।नर्वल इंस्पेक्टर जे के शर्मा ने बताया कि घटना की शिकायत किसी ने नहीं की है न ही कोई जानकारी मिली है।
- वाहन चोर गिरफ्तार
थाना नवाबगंज पुलिस ने दो वाहन चोरों को गंगा बैराज के पास ङ्क्षसचाई विभाग के निर्माणाधीन भवन के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी की एक बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम सुनराही गली नवाबगंज निवासी शेखर गुप्ता उर्फ हरिया और सब्जीमंडी निवासी रंजीत कुमार बताया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि शातिरों ने दोनों वाहन आजाद नगर डिपो के पास स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर से चोरी करने की बात स्वीकारी है। (जासं)
- पांच जुआरी दबोचे
संगठित अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ग्वालटोली पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करके पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास और फड़ से 24 सौ रुपये बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ग्वालटोली ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।