सड़क का हो रहा था निर्माण, तभी रोड के नीचे गड़ा मिला ताबूत

सड़क का जब निर्माण होता है तो उसके नीचे मिट्टी, पत्थर या कुछ अन्य चीजें मिलती हैं, पर क्या आपने कभी रोड निर्माण के वक्त ताबूत बरामद हुए देखा है? पिछले दिनों इंग्लैंड में ऐसा ही हुआ, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. एक रोड का रेनोवेशन का काम चल रहा था. पर अचानक रोड के नीचे दबा ताबूत मिला. जांच के लिए जब पुरातत्वविदों को बुलाया गया और उन्होंने ताबूत खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि ताबूत के अंदर करीब 1500 साल पुराना रहस्य छुपा हुआ था.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुरातत्वविदों की एक टीम ने इंग्लैंड के पीटरबरो के पास वैन्सफोर्ड और सुटॉन के बीच की रोड को सुधारने का काम कर रही थी. इस रोड को सिंगल लेन से डबल लेन में कन्वर्ट करने कार्य चल रहा था. तभी वहां पर एक ताबूत मिल गया. ये ताबूत 750 किलो का था और 1500 साल पुराना रोमन स्टाइल का बना था.

रोड के नीचे मिला ताबूत
हेडलैंड आर्कियोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर डेविड हैरिसन का कहना है कि ये खोज बहुत हैरान करने वाली है और उस इलाके में मिलना बेहद दुर्लभ है. इस A47 रोड पर करीब 7 महीनों के दौरान 52 पुरातत्वविदों और 20 सिविल इंजीनियरों की टीम रोड की 12 साइट्स पर काम कर रही थी. उनका मानना था कि रोड के नीचे से कुछ न कुछ हैरान करने वाला और इतिहास से जुड़ा मिल सकता है. कार्य का मुख्य कारण सड़क को सुधारना था. ये ताबूत ऐसी जगह पर मिला है जो एक प्राचीन रोमन रोड थी जो ब्रिटेन को जोड़ती थी.

पता चलेगी इतिहास से जुड़ी काफी चीजें
डेविड हैरिसन ने कहा कि ताबूत में मिली चीजों की जांच से पता चलेगा कि रोमन पूर्वज कैसे रहते थे और उनकी क्या खासियत थी. माना जा रहा है कि उसे एक लाइमस्टोन से हैंड कार्व किया गया है. ताबूत में एक इंसानी कंकाल भी मिला है. माना जा रहा है कि ताबूत में कोई अमीर व्यक्ति मौजूद होगा क्योंकि लाश को जिपसम डालकर दफनाया वो कीमती जिपसम लग रहा था और ताबूत पर कलाकारी भी उच्च कोटि की थी.

Back to top button