बीच सड़क लेट गई ‘पापा की परी’, चिपक-चिपक करने लगी डांस!

सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इसमें किसी वीडियो में कोई जानवर इंसानों को पटक-पटक कर मारता नजर आता है तो किसी वीडियो में कोई उर्फी जावेद की तरह कपड़े पहनकर घूमता हुआ दिख जाता है. वहीं, कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं, जो पहली नजर में ही देखने पर फर्जी लगते हैं. कभी कोई टीचर छात्रा से तो कभी युवक बुढ़िया के मांग में सिंदूर डाल देता है. लेकिन इन सबसे अलग आज एक ऐसा वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर लेटकर नाचती हुई नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई ये लड़की पहले अपना स्कूल बैग बीच रोड पर फेंक देती है. फिर अचानक सड़क पर लेट जाती है और उससे चिपक-चिपक कर नाचने लगती है. वीडियो देखने से पता चलता है कि ये किसी चौराहे का नजारा है. हालांकि, रेड सिग्नल होने की वजह से गाड़ियां खड़ी हो गई हैं, वहीं जो लोग आस-पास से गुजर रहे हैं, वो उस ‘पापा की परी’ को पलट-पलट कर देख रहे हैं. हालांकि, इस लड़की को भले समझ नहीं आया और वायरल होने के लिए इस वीडियो को बना दिया, लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित भी हो सकता है.
लेकिन डांस करने में ये लड़की इतनी व्यस्त है कि पूछिए मत. शायद इसे जान की भी फिक्र नहीं, क्योंकि अगर कोई तेज रफ्तार गाड़ी आती तो हादसा भी हो सकता था. पहली नजर में देखने से अहसास होता है कि ये वीडियो दिल्ली-एनसीआर का है और लड़की किसी सरकारी स्कूल की छात्रा है. हालांकि, लड़की ने जिस मकसद से इस वीडियो को बनाया, वो सफल हो गया. लड़की का ये वीडियो वायरल हो गया. लाखों बार इसे अब तक देखा जा चुका है, वहीं 1 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. जबकि 24 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.