Haryana परिवार पहचान पत्र को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने समीक्षा बैठक की..
इस दौरान उन्होंने पीपीपी के फायदे बताए। उन्होंने कहा पीपीपी की दिक्कतों को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। एडीसी को आज विशेष पावर दी गई है किसी भी सर्वे के बाद अगर आय को लेकर दिक्कत आती है तो शिकायत का वेरिफिकेशन करवाकर उसको ठीक कर सकता है।
परिवार पहचान पत्र को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पीपीपी के फायदों को बताते हुए कहा अब लोगों को सरकारी कार्यलयों के चक्कर नही काटने पड़ते हैं सीएससी में ही सुविधाओं का लाभ मिल जाता है।
पीपीपी 3 साल पहले शुरू किया था अब ओल्ड एज पेंशन, चिरायु, आयुष्मान भारत योजना समेत 500 से अधिक योजनाओं का लाभ पीपीपी से मिल रहा है। सीएम ने कहा अब लोगों को सरकारी कार्यलयों के चक्कर नही काटने पड़ते हैं सीएससी में ही सुविधाओं का लाभ मिल जाता है।
उन्होंने कहा पीपीपी की दिक्कतों को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। पीपीपी में सबसे अधिक दिक्कत इनकम वेरिफिकेशन में आ रही है कुछ लोग सेल्फ डिक्लेयर्ड में गलत इनकम की जानकारी देते हैं उसको वेरिफाई किया है। पीपीपी में एडीसी लेवल पर इसको फाइनल किया जाता है।
एडीसी को दी गई विशेष पावर
एडीसी को आज विशेष पावर दी गई है किसी भी सर्वे के बाद अगर आय को लेकर दिक्कत आती है तो शिकायत का वेरिफिकेशन करवाकर उसको ठीक कर सकता है। अगले 2 महीने में जो पेंडिंग शिकायत है इसको कम्प्लीट किया जाएगा। अभी तक 8 लाख 64 शिकायत मिली थी जिसमें से 8 लाख 18 हजार शिकायत ठीक कर दी है। सीएम ने कहा 46 हजार रह गई है जिसको ठीक कर दिया जाएगा। पीपीपी में किसी शिकायत के समाधान के बाद शिकायत करता संतुष्टि जानने के लिए कॉल सेंटर बनाया जाएगा।
छोटी-मोटी शिकायत को मुद्दा बनाता है विपक्ष
पीपीपी को बन्द करने को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयानों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा हमने जो भी किया है वह व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत है। व्यवस्था परिवर्तन करना आसान काम नहीं है कई बार जनता के बीच इसकी स्वीकृति नहीं मिलती लेकिन अब सरकार के शुरू किए गए व्यवस्था परिवर्तन के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। सीएम ने कहा विपक्ष जिनकी छोटी-मोटी शिकायत है उसको मुद्दा बनाता है जनता विपक्ष को जवाब दे देगी।
पटना में विपक्ष की एकजुटता पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है और ऐसा पहले भी हो चुका है।
सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था कोलगेट मतलब टूथपेस्ट और टूथपेस्ट मतलब कॉलगेट था। इसी तरह देश में कांग्रेस का मतलब शासन होता था। आपातकाल के दौरान लगाए गए काले कानून का जनता ने कड़ा जवाब दिया और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई और अब उन्हें जनता के वोट की ताकत समझ में आई है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान पर भी निशाना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महागठबंधन के सवाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि बटेर, बंदर और भालू एकत्रित हो गए हैं क्योंकि उनके सामने शेर है। सीएम ने कहा पंर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि बटेर, बंदर और भालू एकत्रित हो गए हैं क्योंकि उनके सामने शेर है। सीएम ने कहा पंजाब के सीएम ने ही एक बार कहा था बटेर, भालू सब इकट्ठे हो रहे हैं क्योंकि सामने शेर है। आज खुद भगवत मान पटना में महागठबंधन की बैठक में पहुंच गए हैं।