खाने के लिए रेस्टोरेंट गया था कपल, तभी मुंह में फंस गई प्रेमिका की उंगली, हालत देख डॉक्टर भी हैरान!

दुनिया में अजब-गजब घटनाओं की कमी नहीं है, लेकिन चीन के जिलिन शहर से आई ये खबर हर किसी को हैरान कर रही है. एक कपल रेस्तरां में डिनर कर रहा था, तभी मजाक-मजाक में ऐसा हादसा हो गया कि दोनों को अस्पताल भागना पड़ा. 25 साल की ली और उसका प्रेमी वांग एक मजेदार वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी वीडियो चैलेंज के चक्कर में ली ने अपनी उंगली वांग के मुंह में डाली और वांग ने मजाक में उसे हल्के से काट लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया. ली की उंगली वांग के मुंह में फंस गई और निकलने का नाम ही नहीं ले रही थी. ऑडिटी सेंट्रल में की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 18 मार्च 2025 की है.

वांग ने बताया, “हम बस हंसने के लिए वीडियो बना रहे थे, लेकिन अचानक उसकी उंगली मेरे जबड़े में अटक गई. मैंने कोशिश की, पर वो बाहर नहीं आई.” ली को दर्द होने लगा और वांग का मुंह भी अजीब तरह से अकड़ गया. रेस्तरां के बाकी लोग पहले तो हंस पड़े, लेकिन जब कपल ने मदद मांगी तो माहौल गंभीर हो गया. आखिरकार, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने देखा तो उनकी भी हंसी छूट गई, लेकिन मामला आसान नहीं था. जिलिन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर झांग ने बताया, “हमने कई अजीब केस देखे हैं, लेकिन ये सबसे अनोखा था. उंगली जबड़े के बीच फंस गई थी और मांसपेशियां सिकुड़ने से हालत और खराब हो गई थी.” डॉक्टरों को सर्जिकल टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ा, और 30 मिनट की मशक्कत के बाद ली की उंगली आजाद हुई. दोनों को मामूली चोटें आईं, लेकिन उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

किसी ने इस घटना का वीडियो X पर डाला, और अब तक इसे 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, “ये तो प्यार का नया तरीका है- मुंह में उंगली फंसाकर!” एक अन्य ने कहा, “डॉक्टरों ने तो सोचा होगा कि ये कोई नया फैशन शुरू हो गया!” कुछ ने इसे ‘सबसे अजीब डेट नाइट’ का नाम दिया. वांग और ली ने बाद में बताया कि वो अब ठीक हैं, लेकिन आगे से ऐसे मजाक से बचेंगे. वांग ने हंसते हुए कहा, “अब मैं उसकी उंगली को दूर से ही नमस्ते करूंगा!” ली और वांग की जोड़ी अब चीन में मशहूर हो गई है और लोग उन्हें ‘उंगली वाला कपल’ कहकर बुला रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया के चक्कर में लोग कहां-कहां तक पहुंच जाते हैं. कुछ ने इसे मजेदार माना, तो कुछ ने इसे चेतावनी की तरह लिया कि वायरल होने की चाहत में हद पार न करें.

Back to top button