
Redmi की फेस्टिव सेल शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। यही वजह है की कंपनी सेल से पहले अपने प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर्स का अभी से खुलासा कर रही है। ऐसे में अगर आप Earbuds खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Redmi की ये डील आपके लिए बेहतरीन साबित होगी। #DiwaliWithMi सेल में रेडमी अपने पिछले साल लॉन्च किए Redmi Earbuds 3 Pro पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। आइए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल में:
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1570729525742571521?
Redmi Earbuds 3 Pro पर इतने रुपए की छूट
रेडमी ने अपने बढ़िया साउंड क्वालिटी वाले Earbuds 3 Pro को ₹4,500 रुपए में लॉन्च किया था। अब दिवाली सेल में कंपनी इन खास बड्स को पहली बार 1,499 रुपए में बेच रही है। ध्यान दे कि Earbuds 3 Pro को 19 सितंबर से सेल डिस्काउंट के साथ में बेचा जाएगा। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जा कर “Notify Me” का ऑप्शन चूज कर सेल शुरू होने पर नोटिफिकेशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन बड्स की खासियत जो आपको इन्हें खरीदने के लिए मजबूर कर देगी।
Redmi Earbuds 3 Pro की खासियत
Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिया है। इसमें क्वॉलकॉम का QCC3040 प्रोसेसर है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 है जिसके साथ aptX एडैप्टिव कोडेक का सपोर्ट है। इसके साथ लो लैटेंसी का भी सपोर्ट है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है।
इसके अलावा, Redmi Earbuds 3 Pro में इन-ईयर डिटेक्शन को इनेबल करने के लिए इंफ्रारेड (IR) सेंसर हैं जो ईयरपीस को हटाने पर संगीत को ऑटोमेटिकली रोक देगा।
प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी है। टार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है और बैटरी बैकअप को लेकर 30 घंटे के का दावा किया है।