प्रचंड गर्मी से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल: बाजारों में एसी की बढ़ी मांग

राजधानी में गर्मी कहर बरपा रही है। सूरज की तपिश से हवाएं गर्म हो गई हैं। इसका असर एयर कंडीशनर (एसी) के बाजारों पर भी दिख रहा है। मार्केट में ग्राहकों को पसंद का एसी नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं लोगों को एसी के लिए एक सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
बाजारों में सबसे अधिक पांच सितारा एसी की मांग हैं। क्योंकि ये बिजली की खपत को कम करते है, साथ ही ज्यादा ठंडक भी देते हैं। एसी निर्माता कंपनियों ने ज्यादा मांग के चलते कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी हैं। लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, कनॉट प्लेस, दरियागंज, नजफगढ़, उत्तम नगर सहित दिल्ली के अन्य बाजारों में लोग एसी की खरीदारी करने आ रहे है।
व्यापारियों के मुताबिक अप्रैल से मई माह में ही एसी की मांग में 30 फीसदी का उछाल आया है। इसके कारण प्रमुख कंपनियों के उत्पाद की आपूर्ति में किल्लत भी देखी जाने लगी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन एसी की मांग में 25 प्रतिशत की तेजी के साथ पांच लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लेगी।
डबल इनवर्टर एसी की मांग
विशेष बात कि लोग एसी की खरीदारी में बिजली की बजट का भी ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में खरीदार डबल इनवर्टर एसी की खरीद में जोर दे रहे हैं। बाजार में उतारा है, जिसमें 20, 40 और 60 फीसदी बिजली के खर्च में कमी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इनकी कीमत 38 से 40 हजार रुपये के बीच है। ये सामान्य एसी के मुकाबले ज्यादा कारगर माना जाता है, क्योंकि इसमें ज्यादा कूलिंग के साथ कम बिजली की खपत होती है।
एसी के विकल्प में कूलर खरीद रहे लोग
ग्राहक एसी नहीं मिल पाने की वजह से कूलर को विकल्प के रूप के खरीद रहे हैं। लाजपत नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक अभिनव ने बताया कि गर्मी इतनी अधिक पड़ रही है कि एसी न मिलने से लोग कूलर खरीद रहे हैं। लेकिन, वह इस भयंकर गर्मी में काम नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए एसी की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने इसका बड़ा कारण बताया कि उत्पादन कंपनियों द्वारा इस मांग का पूर्वानुमान नहीं लगा पाया। यह समस्या बीते दो सप्ताह से है।
एसी के लिए करना पड़ रहा एक सप्ताह का इंतजार
लक्ष्मी नगर में एसी के व्यापारी महेश गुप्ता ने बताया कि भयंकर गर्मी के सीजन में एसी की कमी हो गई है। किसी शोरूम पर कोई मॉडल कम है, तो किसी के यहां दूसरा मॉडल है। पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि मार्केट में ग्राहकों को अपनी पसंद से समझौता करना पड़ रहा है। मांग अधिक होने से एसी के भाव भी चढ़ गए हैं। उसे लगाने में भी एक से दो दिन लग जा रहे हैं। निर्माण विहार से एसी की खरीदारी करने आई शर्मिला ने बताया कि उन्हें अपने घर में पांच सितारा एसी लगवाना है, जिसके चलते वह यह खरीदारी करने आई है।





