इन वजह से रिजेक्ट हो जाती है पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन

केंद्र सरकार देश के सभी वर्गों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह के स्कीम चला रही है। इन योजनाओं में से एक पीएम विश्वकर्मा योजना है। यह योजना 17 सितंबर 2023 को शुरू हो गई। इस योजना में बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार सस्ते ब्याज दर पर लोन देती है।

इस स्कीम में पारंपरिक कौशल बढ़ाने के लिए सरकार लोन देती है। इस योजना में 3 लाख का लोन दिया जाता है। इस योजना का लाभ केवल 18 ट्रेडर्स को मिलता है।

अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाने का सोच रहे हैं तो आपको इसके नियम व शर्तों को जरूर जान लेना चाहिए।

योजना के नियम व शर्तें
भारतीय नागरिक ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरकार द्वारा तय 18 कामों में से किसी एक पर ही लोन मिलेगा।
योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 साल होनी चाहिए।
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
योजना का लाभ केवल उन आवेदक को मिलेगा जो 140 जातियों में से किसी एक जाति होगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
पारंपरिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी। इस स्कीम का लाभ पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगर जैसे सुनार, लोहार, नाई आदि को मिलता है।

इस योजना के जरिये एक तरफ नया बिजनेस को शुरू करने में आर्थिक मदद मिलती है तो दूसरी तरफ यह कारीगरों और शिल्पकारों आर्थिक मदद देता है।

इस स्कीम में दो चरणों में लोन दिया जाता है। पहले चरण में 1 लाख रुपये का तो दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। लाभार्थी को लोन पर 5 फीसदी के हिसाब से ब्याज देना होता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को लोन के साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है। ट्रेनिंग के साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन का स्टाइपेंड दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेनिंग पूरी होने पर विश्वकर्मा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

सरकार टूलकिट के तौर पर 15,000 रुपये की राशि देती है।

इन्हें मिलेगा लोन
कारपेंटर (बढ़ई)
नाव बनाने वाले
लोहार
ताला बनाने वाले
सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
मूर्तिकार
राजमिस्त्री
मछली का जाल बनाने वाले
टूल किट निर्माता
पत्थर तोड़ने वाले
मोची/जूता कारीगर
टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
नाई
माला बनाने वाले
धोबी
दर्जी

कैसे करें आवेदन
आपको pmvishwakarma.gov.in पर जाना है।
अब Apply Online पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को लेकर मैसेज आएगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।
सभी जानकारी चेक करने के बाद सबमिट करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
इनकम सर्टिफिकेट
आईडी प्रूफ
जाति प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
एड्रेस प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटो

Back to top button