हंसा-हंसा कर चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे ये मजेदार चुटकुले…

हेल्दी रहने के लिए हंसना ज़रूरी है, ताकि स्ट्रेस भरी ज़िंदगी में मानसिक तनाव से दूर रहा जा सके. हालांकि, आज के दौर की बिजी लाइफस्टाइल में हंसना भी अब काफी मुश्किल भरा टास्क हो गया है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं धमाकेदार वायरल जोक्स जिन्हें पढ़कर हंसते हुए आपके चेहरे की चमक लौट आएगी. आपके मन की उदासी भी दूर हो जाएगी.
1.
डॉक्टर – आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर – तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको,
तभी से खिसक गया.
2.
सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी
रफ्तार से झड़ते रहे,तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने
की कोशिश कर रही थी.
3.
लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो?
बंटी – मच्छर मार रहा हूं.
लड़की – अब तक कितने मारे?
बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल
.लड़की – कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
बंटी – तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.