प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे किए जारी…

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत घटकर 808 करोड़ रुपये रहा। कोलकाता स्थित निजी बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,902 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था।

बंधन बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले के 4,844 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,897.38 करोड़ रुपये हो गई।  पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान: बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1.50 रुपये यानी 15 प्रतिशत के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस बीच, शुक्रवार को बैंक के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई। कारोबार के अंत में शेयर 237.95 रुपये रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.48% गिरकर बंद हुआ।
    

Back to top button